brahmakumaris patan
Service News
brahmakumaris patan
राजयोगी रशियन कलाकारों ने शिवरात्री के पावन पर्व पर अपनी कला द्वारा कराये भारतीय स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन
पाटन में रशिया के ‘डिवाइन लाइट’ आर्ट एण्ड कल्चर ग्रुप के पवित्र एवं राजयोगी कलाकारों ने शिवरात्री के पावन पर्व पर पाटन दिव्या दर्शन भवन में अपनी कला के माध्यम से परमात्मा शिव का सत्य परिचय देकर स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन के साथ उपस्थित श्रोता गण को एक आनंद की सुखद अनुभूति कराई।
ब्रह्माकुमारीज़ पाटन द्वारा इस शिवरात्री पर आयोजित ‘शिव दर्शन से स्वर्णिम संस्कृति’ कार्यक्रम में रशियन कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति देते हुए बताया कि न सुंदरता, न धन, न शिक्त, न विज्ञान – समाज की कोई भी शक्ति सतयुग नहीं ला सकती लेकिन मनुष्य का पवित्र मन, दिव्य बुद्धि, सुनहरे संस्कार ही स्वर्ग ला सकता है। परमपिता परमात्मा शिव के द्वारा सीखाये जा रहे राजयोग के माध्यम से ही यह तीनों प्राप्त कर सकते है और स्वर्णिम संस्कृति का निर्माण कर सकते है।
पाटन के विधायक माननीय डॉ किरीटभाई पटेल ने कहा “भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। समाज को श्रेष्ठतम बनाने के लिए, अच्छे संस्कार का सिंचन करने के लिए रशिया के कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति का प्रचार करना यह एक गर्व की बात है।”
कार्यक्रम के आयोजक एवं ब्रह्माकुमारीज़ पाटन की प्रभारी आदरणीय बी.के. नीलम दीदी ने बताया “यह कलाकार कला का प्रदर्शन करने नहीं लेकिन हमारी प्राचीन संस्कृति को उजागर करने आये हैं। हम उस संस्कृति – कला द्वारा अपने मन को प्रभु पिता में लगायें – कला द्वारा प्रभु मिलन की अनुभूति करें।”
रशिया सेंट पीटर्सबर्ग की प्रभारी एवं इस गृप की लीडर आदरणीय संतोष दीदी ने कहा “सतुयग की परिभाषा है कि पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि संपन्न हरेक व्यक्ति हो। आज हम ऐसे सतयुग का अनुभव करें यही सच्ची शिव जयंती है। हमारा जीवन गुणों से भरा हुआ हो, मधुबन पर्सनालिटी हो तब हमारे से दिव्य गुणों की खुशबू फैलेगी।”
कार्यक्रम के अतिथियों के साथ नगर पालिका प्रमुख हिरलबेन परमार , डॉ हार्दिकभाई शाह – डीन -मेडिकल कॉलेज धारपुर ,पाटन ,पीयूषभाई आचार्य – ट्रस्टी श्री जगन्नाथ मंदिर,मुकेशभाई देसाई ,रिलायंस कोर्डिनेटर पाटन , मनोजभाई पटेल कॉर्पोरेटर ,डॉ कांतिभाई डायरेक्टर वैदिक रिहेब सेंटर ,डॉ कांतिभाई गायनेक , फाधर डोमिनिक सहाबिओं ,अश्विनभाई जोशी ,निभाव डेली ,राजेशभाई सोनी ,प्रेजिडेंट प्रेस क्लब पाटन ,जशवंतभाई एक्स। इन्कमटेक्ष औफिसर ,आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पाटन के विधायक माननीय डॉ किरीटभाई पटेल , डॉ हार्दिकभाई शाह – डीन -मेडिकल कॉलेज धारपुर ,पाटन नगर पालिका प्रमुख हिरलबेन परमार , पीयूषभाई आचार्य – ट्रस्टी श्री जगन्नाथ मंदिर,मुकेशभाई देसाई ,रिलायंस कोर्डिनेटर पाटन , मनोजभाई पटेल कॉर्पोरेटर ,डॉ कांतिभाई डायरेक्टर वैदिक रिहेब सेंटर ,डॉ कांतिभाई गायनेक , फाधर डोमिनिक सहाबिओं ,अश्विनभाई जोशी ,निभाव डेली ,राजेशभाई सोनी ,प्रेजिडेंट प्रेस क्लब पाटन ,लिओ क्लब पतन सभीने संतोषदीदी और ग्रुप को मोमेंटो से सन्मानित किया
-
NEWS7 years agoપાટણ સેવાકેન્દ્ર દ્વારા 83મોં શિવજયંતી મહોત્સવ ધૂમધામ થી ઉજવાયો
-
NEWS6 years agoબ્રહ્માકુમારીઝ પાટણ સેવાકેન્દ્ર દ્વારા ઉજવાયું રક્ષાબંધન નું પાવન
-
NEWS7 years agoService News Patan
-
brahmakumaris patan9 months agoराजयोगी रशियन कलाकारों ने शिवरात्री के पावन पर्व पर अपनी कला द्वारा कराये भारतीय स्वर्णिम संस्कृति के दर्शन













